Shabar Lakshmi Aabadh Mantra is a convincing tool to bring plenitude and wealth. Lakshmi is a requirement of human life. Lakshmi is also the magnificence of life. The significance of Lakshmi has been and will remain in every era.
At present, when the external needs of man are growing, the wish for opulence is also increasing. Another name for Goddess Lakshmi is 'Chanchala," which means she can disappear quickly. Sometimes, even after trying hard, Lakshmi is not able to stay in the house. So the question arises: where does the money go?
Nowadays, the spending of a family is more than its income. The debt burden on a family squashes the growth of the family. Then the joy, fun, and morale in life end. The universal rule that by making endeavors, the money will keep coming is inaccurate.
In order to overcome this terrible situation, the technique of Shabar Lakshmi Aabadh Prayog can ascertain to be more convincing, and one must do it with full dedication.
How to Conduct Shabar Lakshmi Aabadh Mantra
- The seeker can commence this mantra sadhana on any full moon night.
- Take a bath at midnight and wear red clothes.
- Spread a red carpet and sit facing south.
- Now, make a triangle with Kumkum on the clean and washed floor in front.
- Position five "Hakik stones" at the top of one corner of the triangle, five "pieces of coral" at the bottom second corner, and five "Rudraksha beads" at the bottom third corner.
- After this, lit oil lamps at each corner of the triangle.
- Make a heap of mustard in the middle of the triangle and keep a four-faced oil lamp lit.
- After this chant, five rounds of the following mantra with energized Hakik Mala.
Shabar Lakshmi Aabadh Mantra
OM NAMO AADESH SHRI GURU KO
GAJAANAN VEER BASE MASAAN
AB DO RIDDHI KA VARDAAN
JO-JO MAANGU SO-SO AAN
PAANCH LADDOO SIR PAR SINDOOR
HAAT-BAAT KA MAATI MASAAN KI
SAB RIDDHI HAMARE PAAS PATHEO
SHABD SAANCHA PHURO MANTRA ISHWARO VAACHA.
After the completion of mantra chanting, the seeker should sleep there at night. In the morning, tie all the ingredients in a red cloth and keep them in the house. The Goddess Lakshmi surely blesses the seeker through this mantra prayog. This experiment is authentic and tested. The specialty of this mantra brings good luck to the family.
लक्ष्मी मनुष्य जीवन की आवश्यकता है और जीवन का सौन्दर्य भी है। प्रत्येक युग में लक्ष्मी की महत्ता रही है और रहेगी ही। वर्तमान में जब मनुष्य की बाह्य आवश्यकताएँ बढ़ती जा रही है, तब लक्ष्मी की कामना तो होगी ही। लक्ष्मी का दूसरा नाम चंचला भी है। कई बार अत्यधिक प्रयास करने पर भी जब लक्ष्मी घर में टिक नहीं पाती है, धनागम होता है, कहाँ जाता है?
पता ही नहीं चलता है कमाई से अधिक खर्च होता है ऋण भार से व्यक्ति दबता चला जाता है। तब जीवन में आनन्द, मस्ती और उमंग समाप्त हो जाता है। यह सर्वमान्य नियम भी नहीं है कि प्रयत्न करो और लक्ष्मी आती रहे। कई बार प्रयास करने के बाद भी धन का आगमन नहीं हो पाता। जीवन में जूझते रहते हैं, फिर भी घर की दरिद्रता समाप्त नहीं होती।
इस प्रकार घर में अविश्वास, बिखराव बढ़ता चला जाता है और घर के घर टूटते चले जाते हैं, उजड़ते चले जाते हैं। इस स्थिति से उबरने के लिए मनुष्य को साबर साधना ही अधिक कारगर सिद्ध हो सकती है और हुई है। यह वही प्रयोग है जो सबके लिए आवश्यक है।
किसी भी पूर्णमाशी की रात को आधी रात्रि के समय स्नान कर के लाल वस्त्र धारण कर लें। लाल आसन बिछाकर दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठें। सामने साफ़ सुथरी धुली हुई जमीन पर कुमकुम से त्रिकोण बना लें | त्रिकोण के एक कोने में ऊपर पाँच "हकीक पत्थर" रखें, नीचे के दूसरे कोने में पाँच "मूँगे के टुकड़े" रखें तथा नीचे के तीसरे कोने में पाँच "रुद्राक्ष के दाने" रख लें।
इसके बाद में त्रिकोण के प्रत्येक कोने पर तेल के दीपक जलाकर रखें। त्रिकोण के मध्य में सरसों की ढेरी बनाकर एक चौमुखा तेल का दीपक जलाकर रखें। इसके बाद हकीक माला से निम्न मन्त्र की पॉँच माला मन्त्र जाप करें |
शाबर लक्ष्मी आबद्ध मन्त्र प्रयोग
॥ ओम नमो आदेश श्री गुरु को
गजानन वीर बसे मसान
अब दो ऋद्धि का वरदान
जो-जो मांगू सो-सो आन
पाँच लड्डू सिर पर सिन्दूर
हाट-बाट का माटी मसान की
सब ऋद्धि हमारे पास पठेओ
शब्द साँचा फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ॥
मन्त्र जप द्वारा इस साधना को जब आप पूरा कर ले, तब धनागम का कोई न कोई मार्ग सुलभ होगा। मन्त्र जप पूरा होने के बाद रात्रि में साधक वहीं पर सो जाए। प्रातः सभी सामग्री लाल वस्त्र में बाँधकर घर में रख ले।लक्ष्मी की प्राप्ति इससे होती ही है। यह प्रयोग प्रामाणिक और परीक्षित है। यही इसकी विशेषता है। आप करें और सफलता प्राप्त करें, यह आपका सौभाग्य होगा।
Click Here For The Audio of the Lakshmi Shabar Mantra
Another Version of Lakshmi Aabadh Mantra By Gurudev Narayan Dutt Shrimali
महालक्ष्मी को सदा के लिए घर में कीलित करने का मन्त्र | तान्त्रोक्त महालक्ष्मी कीलन प्रयोग |
तान्त्रोक्त महालक्ष्मी कीलन प्रयोग है जिससे कि लक्ष्मी घर में आए और स्थायी रूप से घर में ही रहे, चलायमान न हो | यह अपने आप में महत्वपूर्ण प्रयोग है और ऐसा करने पर जीवन के अभाव और जीवन की निर्धनता समाप्त होती ही है |
- इसके लिए तान्त्रोक्त महालक्ष्मी यन्त्र की आवश्यकता होती है जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण होता है |
- उसे अपने सामने पीला वस्त्र बिछा कर के स्थापित करें |
- किसी भी शुक्रवार या पंचमी दशमी या पूर्णमासी से यह साधना प्रारम्भ करें |
- उत्तर दिशा की और मुंह कर उस महायंत्र की पूजा करें |
- सामने पांच घृत के दीपक लगायें |
- और 100 सिद्धि फलों से भगवती महालक्ष्मी का अर्चन करें |
- उनके सामने सिद्धि फलों को समर्पित करें |
- और फिर निम्न मन्त्र का सवा लाख मंत्र जप संपन्न करें |
Main Points of Tantrokt Mahalakshmi Keelan Mantra
- Install the Tantrokt Mahalakshmi Yantra on a yellow cloth.
- Start on any Friday, or Panchmi tithi, or full moon.
- Face north and light 5 lamps of ghee.
- Offer 100 siddhi phat to Mahalakshmi.
- Chant 1.25 lakh of this mantra with Moonga Mala.
- Complete the Sadhana in 3-5-9-11 days.
- Do a yagya of 10000 mantras with ghee mixed lotus seeds.
- Offer some food to any Brahmin or pundit or girl.
Materials Required
** Tantrokt Mahalakshmi Yantra
** Moonga Mala
** Siddhi phal - available in the market (WhatsApp on +91- 7888402246 for availability)
** Lotus seeds - - available in the market (WhatsApp on +91- 7888402246 for availability)
तान्त्रोक्त महालक्ष्मी कीलन प्रयोग
ॐ श्रीन्ग ऐंग ऐंग श्रीन्ग श्रीन्ग महालक्ष्मी आबद्ध आबद्ध ऐंग ऐंग श्रीन्ग श्रीन्ग फट |
Om Shreeng Aing Aing Shreeng Shreeng Mahalakshmi Aabadh Aabadh Aing Aing Shreeng Shreeng Phat
Click Here For The Audio of The Mantra
Another Lakshmi Shabar Mantra
निम्नलिखित मंत्र अनुभूत है इसके कई चमत्कार देखे गए है | वस्तुतः इन प्रयोगों को भिन्न तरीको से भी की गयी है जिसमे इसके पूर्ण चमत्कारिक परिणाम प्राप्त हुए है | यह मंत्र लक्ष्मी आवाहन एवं प्रत्याक्चिकरण मंत्र है ।
एक निश्चित अवधि में पूर्ण मनोयोग से पूर्ण करने पर आपको धन सम्बंधित सभी समस्याए दूर हो जाती है | धन आगमन के नए नए स्रोत मिलते जाते है ।
प्रस्तुत प्रयोग शाबर मंत्र है ,शाबर मंत्रों की सिद्धि के लिए मन में दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है। जिस प्रकार की इच्छा शक्ति साधक के मन में होती है, उसी प्रकार का लाभ उसे मिल जाता है।
यदि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति है तो अन्य किसी भी बाह्य परिस्थितियों एवं कुविचारों का उस पर प्रभाव नहीं पड़ता। आप इस दीवाली पर्व को ऐसे प्रयोग को करके अपना जीवन दीपो की तरह जगमगाए ।
मंत्र-
आवो लक्ष्मी बैठो आँगन, रोरी तिलक चढ़ाऊँ । गले में हार पहनाऊँ । वचनोँ को बाँधो, आवो हमारे पास । पहला वचन श्रीराम का, दूजा वचन ब्रम्हा का, तीजा वचन महा देव का । वचन चूके तो नर्क पड़े । सकल पंच में पाठ करूँ। वरदान नहीं देवे, तो महादेव शक्ति की आन !!
!! aawo laxmi baitho aangan, rori tilak chadhao| gale me haar pahnao| vachno ko bandho, aawo hamare paas| pahla vachan shri ram ka, dooja vachan bramha ka, tija vachan mahadev ka| vachan chuke to nark pade| sakal panch me path karoon| vardan nahi deve to mahadev shakti ki aan !!
आसन- ऊनी कम्बल लाल या काला
दिशा-उत्तर
माला- कमलगट्टा,
मंत्र जाप- 5 या 11 माला
सर्वप्रथम लक्ष्मी का कोई भी विग्रह स्थापित करले सामने |अब सर्वप्रथम गणेश पूजन ,भैरव पूजन शिवशक्ति पूजन उसके पश्चात लक्ष्मीदेवी के चित्र को पंचोपचार पूजन करें फिर , धूप दीप जला दे |
अब गुरुमंत्र का जाप करे ओर फिर गुरु गोरखनाथ को प्रणाम करके साबर सुमेरु मंत्र की 1माला जाप करले (इससे पूर्व यदि साबर सुमेरु मंत्र का जाप 11माला कर लिया हो किसी सिद्ध मुहूर्त में तो वो सिद्ध हो जाती है, इससे विशेष अनुकूलता रहती है साधना में ).
साबर सुमेरु के बाद दिशा बांधने का मंत्र पढ़ ले. इसके बाद उपर लिखित विधि का अनुसरण करे |
यह साधना दीवाली को या किसी भी अमावस्या जैसे 24/7/25 पुष्य नक्षत्र से शुरू की जा सकती है। इसकी 11 माला करके आगे 21 दिनों तक करके 11 माला हवन करे। या 11 माला दीवाली के दिन से शुरू करके 1माला प्रतिदिन अपने दैनिक जीवन में शामिल करले।